मथुरा, नवम्बर 12 -- बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही हिंदू एकता यात्रा की सफलता के लिए काशी विद्वत परिषद के 100 ब्राह्मण यात्रा के समापन की पूर्व रात्रि अर्थात 15 नवंबर को पूरी रात हवन करेंगे। बागेश्वर महाराज ने यह जानकारी देते हुए हिंदुओं से 16 नवंबर को वृंदावन पहुंचने की अपील की है। एक सभा को संबोधित करते हुए बागेश्वर महाराज का यह वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह हिन्दुत्व विचारधारा के लोगों से 16 नवंबर को वृंदावन स्थित चारधाम पहुंचने की अपील कर रहे हैं। वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री सभी हिंदू संगठनों का नाम लेते हुए कह रहे हैं कि 16 नवंबर को वृंदावन आने का उनका निमंत्रण स्वीकार करें। भीड़ जुटाने के लिए यह वीडियो नहीं बना रहे, हिन्दुओं की एकता की ताकत दिखाने के लिए आपको बुलाया जा रहा है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि...