वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में स्नातक विषयों की प्रवेश काउंसिलिंग अब 15 जून के बाद शुरू होगी। शुक्रवार को विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश समिति की तरफ से काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। विभिन्न विभागों और संकायों में मेरिट आधारित काउंसिलिंग अब सोमवार से शुरू होने की उम्मीद है। इधर, छात्रों पर कार्रवाई के बाद गुरुवार को परिसर में सन्नाटा रहा। पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। काशी विद्यापीठ में मेरिट आधारित प्रवेश के लिए 10 जून से काउंसिलिंग शुरू करने की घोषणा की गई थी। पहले दिन पीजी डिप्लोमा इन म्यूजिक थिरेपी की काउंसिलिंग शुरू कराई गई। हालांकि छात्रों ने काउंसिलिंग रुकवा दी थी और अगले दिन काउंसिलिंग पूरी कराई गई। विद्यापीठ की तरफ से अब तक काउंसिलिंग का कोई भी कार्यक्रम जारी नहीं किया गया...