वाराणसी, जून 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो. आनंद कुमार त्यागी को धमकी देने का मामला सामने आया है। चीफ प्रॉक्टर की तहरीर के आधार पर सिगरा पुलिस ने एक छात्र पर मुकदमा दर्ज किया है। विश्विद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. केके सिंह ने 31 मई को शिकायती पत्र पुलिस कमिश्नर को मेल किया था। तहरीर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा है। एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र करन कुमार प्रजापति ने बीते 30 मई को कुलपति का पुतला दहन किया था। साथ ही उसने बयान जारी किया था। आरोप है कि, बयान में उसने कुलपति को जान से मारने की धमकी दी थी। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ। पुलिस आयुक्त के आदेश पर सिगरा थाने में छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ...