वाराणसी, अप्रैल 17 -- वाराणसी, संवाददाता। विद्यापीठ के पीजी सेमेस्टर परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र में कई गड़बड़िया सामने आई हैं। कहीं छात्र की प्रवेश पत्र पर छात्रा की फोटो लगी है तो कहीं छात्र के प्रवेश पत्र पर छात्रा का हस्ताक्षर है। इसी तरह अन्य गलतियां भी सामने आई हैं। इससे विद्यार्थी परेशान है। विश्वविद्यालय में 17 अप्रैल से एमपीएड, बीएड, एमए, एलएलबी के प्रथम सेमेस्टर सहित अन्य विषयों की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। वहीं कुछ विषयों की परीक्षाएं चल रही हैं। 17 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 15 अप्रैल को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। जिन छात्रों के प्रवेश पत्र में गड़बड़ियां हैं, वो इसे सुधवारने पहुंचे थे। लेकिन कई छात्र ऐसे हैं जिनकी गड़बड़ियां सही नहीं हो सकीं। इससे वो परेशान हैं। छात्र-छात्र...