वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. पृथ्वीश नाग और पूर्व कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश पर उप्र सतर्कता अधिष्ठान की वाराणसी इकाई (पांडेयपुर) के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उर्दू विभाग में तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए बने नियमों की अवहेलना, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का आरोप है। वर्ष 2017 में तीन असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के मामले में फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी। विश्वविद्यालय के कुलपति ने 20 जनवरी 2022 को नियुक्ति के संबंध में जांच के लिए उप्र सतर्कता अधिष्ठान को पत्र लिखा था। प्रकरण की जांच का आदेश वाराणसी इकाई को मिला था। वाराणसी इकाई ने खुली जांच कर इसकी रिपोर्ट 14 मार्च 2023 को मुख्यालय भेजी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद निरीक्षक देवें...