वाराणसी, नवम्बर 22 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी 'विकास और विरासत' के संतुलित सहअस्तित्व का उभरता मॉडल है। यही नहीं नवाचार, समानता, समावेशन और स्थिरता के सिद्धांत पिछले एक दशक में भारत के शासन मॉडल के मूल्यों से गहराई से जुड़े हैं। पोषण कार्यक्रमों, स्वास्थ्य पहलों और डिजिटल साक्षरता जैसी नई तकनीकों से महिलाओं के सशक्तीकरण में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। यह कहना केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का है। वह शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से प्रदेश के सामाजिक कल्याण विभाग और बीएचयू की ओर से आयोजित 'काशी संवाद 2025- विकसित भारत की ओर' के उद्घाटन सत्र मुख्य अतिथि थीं। बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के सभागार में आरंभ हुए कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अंतिम छोर तक सेवाओं की संतृप्ति, यूनिवर...