लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता काशी-विंध्य क्षेत्र 23916 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र में होगा। प्रमुख सचिव आवास पी. गुरु प्रसाद ने मंगलवार को इसके गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके आधार पर अब काशी-विंध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इसमें कुल सात जिले वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र हैं। काशी-विंध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण कार्यकारी समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव उपाध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव आवास सदस्य संयोजक होंगे। इसमें विभिन्न क्षेत्रों व विभागों ने नौ सदस्य और वाराणसी के मंडलायुक्त सदस्य सचिव होंगे। इसका मुख्यालय वाराणसी में होगा। इनकी देखरेख में कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...