मेरठ, अगस्त 19 -- लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जा रही उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग के दूसरे दिन भी मेरठ के खिलाड़ियों का जलवा रहा। काशी रुद्रा टीम की ओर से खेल रहे मेरठ के स्टार खिलाड़ी शिवम मावी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते टीम को विजय दिलाई। उन्होंने गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 गेंद पर शानदार 54 रन की पारी खेली। काशी रुद्रा की टीम ने गोरखपुर की टीम को 50 रन से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोरर मेरठ के शिवम मावी रहे। उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 54 रन बनाए। कप्तान करण शर्मा ने 19 गेंद पर 39 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करन...