वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में सोमवार को उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का अभिनंदन करते हुए उनकी पिछली काशी यात्रा का उल्लेख किया। मोदी ने बताया कि राधाकृष्णन की पहली काशी यात्रा के दौरान उनकी मांसाहार से शाकाहार की आंतरिक यात्रा ने उन्हें अत्यंत प्रेरित किया। काशी का सांसद होने के नाते हमेशा याद रखूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह निर्णय केवल आहार संबंधी नहीं, बल्कि उनकी आध्यात्मिक संवेदनशीलता और गहन आंतरिक प्रेरणा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने बताया कि राधाकृष्णन अक्टूबर में काशी आए थे, और उस समय वे स्थानीय व्यवस्थाओं पर निगरानी कर रहे थे। राधाकृष्णन ने अपने 25 वर्ष पूर्व की यात्रा का जिक्र करते हुए बताया कि गंगा स्नान और मंदिरों में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मांसाहार त्यागने का ...