नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश की नगरी काशी अपने आप में पवित्र और सबसे प्राचीन है। काशी को बनारस और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है। इस जगह 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है। वहीं काशी में कई और मंदिर हैं जिनकी मान्यता काफी है और कहा जाता है कि इनके दर्शन मात्र से ही जिंदगी में सुख-समृद्धि आती है। इन्हीं में से एक है स्वर्णमयी अन्नपूर्णा मंदिर। ये मंदिर साल भर में सिर्फ 5 दिन के लिए ही खुलता है, जिसकी शुरुआत आज यानी धनतेरस से होती है।दक्षिण भारत से आते हैं श्रद्धालु विगत तीन वर्षों से कुछ ऐसा संयोग बन रहा है कि परंपरानुसार चार के स्थान पर भक्तों को पांच दिन स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन का अवसर मिल रहा है। वहीं 2022 में दीपावली के दिन सूर्यग्रहण के कारण मात्र तीन दिन ही भक्तों को दर्शन मिला था। काशी में विर...