वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। भारत-मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक, व्यापारिक और पर्यटन साझेदारी को बढ़ाने के लिए काशी में गुरुवार 11 सितंबर को दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगी। बैठक में भाग लेने के लिए मॉरीशस प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम, पत्नी वीना रामगुलाम के साथ देर शाम पहुंचे। एयरपोर्ट से ताज होटल तक उनका भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11 बजे आएंगे। ताज होटल में दोपहर 12 बजे होने वाली वार्ता में दोनों नेता द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष फोकस होगा। वे स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उ...