वाराणसी, फरवरी 21 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राज्य सरकार के गुरुवार को पेश हुए बजट में काशी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इस घोषणा पर हर्ष जताते हुए आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ³ने कहा कि भूमि विवाद से मेडिकल कॉलेज के निर्माण में बाधा आ रही थी। उसे सुलझा लिया गया है। अब जल्द निर्माण शुरू होगा। इससे बनारस और आसपास के लोगों को फायदा होगा। उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिंडरा ब्लाक रामपुर में होम्योपैथ मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था। इसे फरवरी 2024 में तैयार होना था। रामपुर में कॉलेज की बाउंड्रीवॉल का निर्माण भी शुरू हो गया था। तभी वहां के किसान कोर्ट चले गए। कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया इससे काम रुक गया। प्रशासन ने काफी खोजबीन के ब...