वाराणसी, जुलाई 29 -- यूपी की धार्मिक नगरी काशी यानि वाराणसी में सोमवार को माहौल गर्म हो गया। जब बोल बम बोलने पर दो कावड़ियों की पिटाई कर दी गई। कांवड़ियों के कपड़े भी फाड़ दिए गए। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अन्य कांवड़िये और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर जाम लगा दिया। उधर, रास्ता जाम किए लोगों को हटाने के लिए पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। शाम 5 बजे पीड़ित कांवरियों की तहरीर पर जंसा थाने में केस दर्ज किया गया। वहीं इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ये मामला राजातालाब क्षेत्र के पंचक्रोशी मार्ग का है। सावन के तीसरे सोमवार पर भारी संख्या में जंसा, रामेश्वर और हरसोस के ग्रामीण अदलपुरा शीतला धाम से कांवर लेकर निकले थे। इसमें राजातालाब के बैढ़न गांव का पलटू यादव और जंसा का उसका दोस्...