वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, हिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे। उनके स्वागत में काशीवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा की। यात्रा मार्ग पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने मोदी का स्वागत 'मोदी-मोदी' और 'हर-हर महादेव' के घोष से किया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भारत माता के जयघोष से वातावरण देशभक्ति के ओतप्रोत रहा। पूरा मार्ग केसरिया और तिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। वित्त एवं संसदीय कार्य तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने उनकी अगवानी की। इसके बाद काशी क्षेत्र प्रभारी और राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्या, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, विधायक डॉ. अवधे...