वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में भीड़ प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद ली जाएगी। इसके लिए टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन ने छह माह तक भीड़ प्रबंधन के लिए पांच कंपनियों को चुना है। छह माह की समीक्षा के बाद तीन कंपनियों का चयन अंतिम रूप से होगा। इसके लिए फाउंडेशन ने बीते वर्ष जून माह में नगर निगम के साथ करार किया था।फाउंडेशन ने ग्लोबल चैलेंज के तहत पूरे देश में काशी को चुना है। अंतिम रूप से चुनी गई कंपनियों को फाउंडेशन वित्तीय मदद देगा। फाउंडेशन नगर निगम, चैलेंज वर्क्स और वर्ल्ड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट के सहयोग से काशी में भीड़ प्रबंधन का मॉडल तैयार किया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि बनारस में भीड़ प्रबन्धन का कार्य सफलता पूर्वक किया जायेगा। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों ...