वाराणसी, मई 9 -- वाराणसी, हिटी। जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले के बाद बने हालात के बीच भारतीय सेना की कामयाबी के लिए गुरुवार को काशी के मंदिरों पूजा और मस्जिदों में दुआख्वानी की गई। काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव मंदिर में पाकिस्तान को थर्रा देने और भारतीय सेना के शौर्य में वृद्धि की कामना से भक्तों ने सिंदूर अर्पण किया। यही नहीं भक्तों ने पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद भारतीय सैनिकों और आम नागरिकों की आत्मशांति के लिए मंदिर में दीपदान भी किया गया। अन्य मंदिरों में भी आरती के दौरान भारतीय सैनिकों का शौर्य बढ़ाने और देश के विजय के लिए प्रार्थना की गई। काल भैरव मंदिर में विशेष प्रार्थना करने वालों में महंत पं. शिवप्रसाद पांडेय, पं. अवशेष पांडेय, गीतकार कन्हैया दुबे 'केडी, पं. सुनील शर्मा, पं.अविनाश पांडेय, पुनीत जेटती शामिल रहे। उधर अंजुम...