वाराणसी, जून 30 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में बालिका कबड्डी की नींव रखने वाली शिक्षिका गुरबचन कौर का रविवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके कुशल मार्गदर्शन में दर्जनों बालिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी में बनारस का नाम रोशन किया है। गुरुबचन कौर पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थीं। रविवार को भोर में करीब साढ़े चार बजे उन्होंने सिगरा स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर सायंकाल किया गया। मुखाग्नि उनके भतीजे इंद्रप्रीत सिंह ने दी। उनका जन्म 19 दिसंबर 1950 को वाराणसी में हुआ था। उन्होंने अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत दिसंबर 1979 में व्यायाम शिक्षिका के रूप में सोनारपुरा स्थित दुर्गाचरण बालिका इंटर कॉलेज से की थी। दस वर्ष बाद वह इसी विद्यालय में प्रवक्ता और वर्ष 2003 में प्रधानाचार्य बनीं। कबड्ड...