किशनगंज, अप्रैल 11 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काशी-वाराणसी स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा पर शनिवार को मनाये जाने वाले हनुमान जयंती महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय सार्वभौम श्री रामायण सम्मेलन में किशनगंज के पंडित किशन जी उपाध्याय रामचरित्रमानस का पाठ व प्रवचन देंगे। सार्वभौम श्री रामायण सम्मेलन सभा, काशी के सभापति महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र के नेतृत्व में कार्यक्रम होगा। काशी का 102वां वार्षिक अधिवेशन एवं श्री रामायण सम्मेलन समारोह का आयोजन दो चरणों में होगा। श्री संकटमोचन मंदिर प्रांगण में 13 से 15 अप्रैल तक शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक मानस प्रवचन के लिए पंडित उमा शंकर जी शर्मा (बरेली), पंडित किशन जी उपाध्याय (किशनगंज), डॉ. चन्द्रकान्त चतुर्वेदी (भभुआ) एवं प्रो. नलिन श्याम क़ामिल (मिर्जा...