नई दिल्ली, फरवरी 11 -- महाकुंभ से मंगलवार को लौटी श्रद्धालुओं की भीड़ ने मौनी अमावस्या के बाद हुई भीड़ को पीछे छोड़ दिया है। गोदौलिया से दशाश्वमेध की ओर लोगों को जाने से रोक दिया गया। आसपास की गलियों से होते हुए लोग गंगा किनारे पहुंचे। इस कारण गोदौलिया-जंगमबाड़ी मुख्य मार्ग से घाट की ओर जाने वाली गलियों में जाम की स्थिति रही। भीड़ के कारण गंगा आरती पर भी रोक लगी दी गई है। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की लाइन में लगे-लगे ही मंगलवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीनों महाकुंभ से बनारस लौटे थे। तीनों काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए गेट नंबर चार से कतार में लगे थे। इसी बीच अचानक बेहोश हो गए। मंडलीय अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों ने दम तोड़ दिया। परिजन इनके शव लेकर चले गए। पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। मृतकों ...