वाराणसी, दिसम्बर 3 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। उप्र वॉलीबाल संघ के अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बताया कि बनारस में पहली बार राष्ट्रीय सीनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता चार से 11 जनवरी तक होगी। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की जानकारी ली। इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिला वॉलीबाल संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आगामी 4 से 11 जनवरी तक होने वाली चैंपियनशिप में महिला एवं पुरुष वर्ग के 1500 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें 300 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के हैं। बताया कि पुरुष वर्ग में 35 और महिला वर्ग में 34 टीमें रहेंगी। दोनों वर्ग की टीमों के रुकने के लिए होटल, धर्मशाला, सरकारी गेस्ट हाउस आदि आरक्षित कर लिये गए हैं। चैंपियनशिप के सभी निर्णायकों, अधिकारियों ए...