वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी के दुर्गाकुंड स्थित क्षेत्रपालेश्वर महादेव मंदिर में बनाई जा रही भगवान शिव की ध्यान मूर्ति जल संरक्षण का संदेश देती नजर आएगी। हरिद्वार की विशाल शिवमूर्ति की इस लघु प्रतिकृति में शिव की जटाओं से निकलने वाली गंगधार की एक-एक बूंद संचित करने की व्यवस्था की गई है। दूसरी खास बात यह कि मंदिर के पुजारी वर्ष में दो बाद गंगोत्री और त्रिवेणी संगम से गंगा जल लाएंगे जो मूर्ति की जटाओं से प्रवाहित होती दिखेगी। नगर के वरिष्ठ मूर्ति शिल्पी अभिजीत विश्वास ने भगवान शिव की यह मूर्ति बनाई है। इसमें भगवान शिव ध्यानावस्था में कैलाश पर्वत पर बैठे दिख रहे हैं। निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब सिर्फ रंग-रोगन का कार्य ही शेष है। अभिजीत विश्वास ने बताया कि काशी में अपने तरह की यह इकलौती कृति है। भगवान शिव की मूर्ति...