नई दिल्ली, मार्च 11 -- पूरे देश में शुक्रवार 14 मार्च को होली खेली जाएगी। इससे पहले ही काशी में मंगलवार को होली खेली गई। यह होली काशी के महाश्मशान मणिकर्णिकाघाट पर जलती चिताओं के भस्म से खेली गई। इस होली को खेलने और देखने के लिए काशी ही नहीं देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उमड़े हैं। इस होली को मसाने की होली के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव से जुड़ी होने के कारण इस होली का खास महत्व है। भगवान शिव की नगरी में काशी विश्वनाथ धाम से सटे मणिकर्णिका घाट पर हर साल यह होली खेली जाती है। इस साल भी आम लोग ही नहीं, साधु-संतों ने भी भगवान शिव की पूजा के बाद यह होली खेली। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। भस्म के साथ ही रंग गुलाल और अबीर भी उड़ते रहे। काशी में मसाने या महाश्मशान की होली हर साल रंगभरी एकादशी के अगले दिन खेली जाती है। रंगभरी एकाद...