गंगापार, नवम्बर 30 -- तहसील मेजा की विभिन्न समस्याओं व आगामी कार्यक्रमों के सुचारू रूप से आयोजित करने को लेकर गिरीराज चैरिटेबल के अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम शंकर सिंह निवासी छतवा काशी प्रांत भाजपा अध्यक्ष दिलीप पटेल से मुलाकात कर संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों व जन संपर्क अभियान पर वार्ता की। काशी प्रांत के भाजपा अध्यक्ष से मिलकर लौटे भाजपा नेता ने बताया कि काशी प्रांत की बैठक में मेजा के औद्यौगिक विकास ,गंगापार व यमुनापार को जोड़ने वाले गंगा पुल के लिए जोरदारी से चर्चा की गई। इस समस्या को काशी प्रांत के अध्यक्ष जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिल वार्ता कर बजट दिलाने का प्रयास करेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...