लखनऊ, नवम्बर 7 -- पर्यटन विभाग ने पर्यटन नीति-2022 के अंतर्गत व्यक्तियों, संस्थाओं और उद्यमियों को प्रदेशभर में वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया है। इस पहल का उद्देश्य योग, प्राकृतिक चिकित्सा और पारंपरिक भारतीय उपचार पद्धतियों के माध्यम से अध्यात्म और पर्यटन को एक सूत्र में पिरोना है। यह प्रयास न केवल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि रोजगार, निवेश और स्थानीय उद्यमिता के नए द्वार भी खोलेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वेलनेस सेंटर स्थापित करने और मांग के अनुरूप आपूर्ति की अपार संभावनाएं हैं। हमारा उद्देश्य प्रदेश की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक वेलनेस पद्धति से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि योग और आयुर्वेद के प्रति बढ़ती वैश्विक रुच...