नई दिल्ली, जून 18 -- राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली कस्बे में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएं। मामला 'सोनम-राजा' केस की तरह दिल दहलाने वाला है। यहां भी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। साजिश में प्रेमी ने 2 लाख रुपये में सुपारी किलर्स हायर किए। लेकिन इस खूनी खेल की सबसे बड़ी गवाह बनी 9 साल की मासूम आंखें, जो खुद अपनी मां को अपने पिता का कातिल बनते देख रही थीं! बेटे ने बताया - मम्मी ने दरवाजा खोला, फिर काशी अंकल आए. ये कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लग सकती है, लेकिन ये कड़वी हकीकत है। वीरू उर्फ मान सिंह जाटव (मृतक) रोज की तरह 7 जून की रात काम से लौटे और अपने बेटे से बोले, "बेटा, मोबाइल चार्ज पर लगा देना।" कुछ देर बाद पत्नी अनीता ने बेटे से कहा, "सो जा, वरना ...