वाराणसी, दिसम्बर 29 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी ने विकास की नई पहचान बनाई है। वह रविवार को महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में आयोजित सामूहिक 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने के बाद संबोधित कर थे। उन्होंने अटल स्मृति दिवस के मौके पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। उधर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 129वें एपिसोड को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर पर सुना औऱ टिफिन बैठक भी की। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने सिगरा क्षेत्र में अपने कैंप कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ क्...