वाराणसी, अक्टूबर 31 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व काशी ने मेरे विचार और संस्कार बदल दिए थे। यहां दिव्य ज्योति और ऊर्जा है। जिसकी वजह से मेरी तरह लाखों जीवन यहां आने के बाद बदल गए। वह शुक्रवार को सिगरा स्थित श्रीकाशी नाट्टुकोट्टई नगर क्षेत्रम में नवनिर्मित 10 मंजिली धर्मशाला भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार सीपी राधाकृष्णन चार घंटे के अल्पप्रवास पर काशी पहुंचे थे। उन्होंने 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित धर्मशाला का उद्घाटन करने के बाद श्रीकाशी नाट्टुकोट्टई नगर क्षेत्रम समिति से जुड़े तमिलनाडु, अमेरिका सहित विश्व के विभिन्न देशों से पहुंचे नागरथर समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धर्म को कुछ समय के लिए संकट हो सकता है, ले...