वाराणसी, मई 25 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य और साहस को सलाम करने के लिए शनिवार को काशीवासियों ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। काशी विद्यापीठ से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय तक करीब दो किमी लंबी इस यात्रा में शामिल लोगों में जहां आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश दिखा, वहीं दूसरी ओर सेना और मातृभूमि के लिए सम्मान का जज्बा भी रहा। यात्रा मार्ग पर कुछ देर के लिए चहुंओर सिर्फ तिरंगा दिखा रहा था और हर ओर भारत माता की जय और वंदेमातरम् का जयघोष गूंज रहा था। यात्रा काशी विद्यापीठ विवि के गेट नंबर-3 से मलदहिया, लहुराबीर होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में पहुंची। इससे पहले दोपहर तीन बजे से विद्यापीठ मैदान में लोग जुटने लगे थे। इनमें आम लोगों के साथ छात्र, छात्राएं, महिलाएं, कैडेट, ...