मिर्जापुर, जुलाई 19 -- मिर्जापुर,संवाददाता। अदलहाट बाजार के समाज सेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व आदर्श इण्टर कालेज अदलहाट के संरक्षक एवं पूर्व काशी नरेश महाराज विभूति नारायण सिंह के नजदीकी रहे छेदीलाल गुप्त उम्र 87वर्ष का शुक्रवार को सुबह हृदयगति रुक जाने से नि:धन हो गया। छेदी लाल के नि:धन की खबर लगते ही शोक की लहर दौड़ गई। आदर्श इण्टर कालेज में शोक सभा आयोजित कर विद्यालय बंद कर दिया गया। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। भोजवाल समाज कल्याण समिति के पूर्व संरक्षण व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। साथ ही विभिन्न सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहते। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, जगदीश पटेल, हरिशंकर सिंह,संजय श्रीवास्तव, आदर्श इंका. के प्रधानाचार्य शशि शेखर भट्ट,छत्रपति शिवाजी इंका के प्रबन्धक डा. जसवन्त सिंह,अजय ...