वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल की 52 सदस्यीय कार्यकारिणी ने रविवार को पदभार संभाला। परमानंदपुर स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। साथ ही व्यापार मंडल की पहली स्मारिका 'धरोहर' का विमोचन किया। रविंद्र जायसवाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के लिए व्यापारियों के हितों को प्राथमिकता दी जाती है। पंकज सिंह ने अध्यक्ष, आनंद जायसवाल महामंत्री संगठन, करन यादव महामंत्री प्रशासन, ओमवीर सिंह कोषाध्यक्ष, दीपू कश्यप एवं अभिषेक उपाध्याय उपाध्यक्ष बने। संचालन राजेश श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. एपी सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक सुशील सिंह, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, अपर आयुक्त राज्यकर मिथिलेश शुक्ला, सेंट्रल बा...