वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी। गंगा किनारे नमो घाट पर मंगलवार को काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए पहला दल मंगलवार की अलसुबह ही बनारस स्टेशन पहुंचा। दल में 214 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनका उद्देश्य उत्तर और दक्षिण भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को करीब से समझना और अनुभव करना है। दल के स्टेशन पर पहुंचते ही माहौल उत्साह से भर उठा। एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में छात्रों का पारंपरिक तरीके से मालाएं पहनाकर, ढोल-नगाड़ों और 'हर हर महादेव' के जयघोष के बीच स्वागत किया गया। आयोजक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और उन्हें काशी की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक झलक से परिचित कराया। होटल में विश्राम के पश्चात दल काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। यहां बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद काशी ...