वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी-तमिल संगमम-4 के आयोजन से पहले सोमवार को बीएचयू के विद्यार्थियों ने अस्सी से दशाश्वमेध घाट तक 'घाट वॉक' कर जागरूकता फैलाई। आयोजन 2 से 15 दिसंबर तक होगा। घाट वॉक शाम 4 बजे अस्सी घाट से शुरू होकर दशाश्वमेध घाट तक गया और पुन: अस्सी लौटा। घाट वॉक की शुरुआत 'कठघोड़वा' नृत्य प्रस्तुति से हुई। इस दौरान काशी-तमिल संगमम-4 आयोजन समिति के सदस्य आनंद श्रीवास्तव मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम का उद्देश्य काशी और तमिलनाडु के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना है। इस वार्षिक आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियां शामिल होंगी। लगभग 1500 व्यक्ति सात समूहों में वाराणसी आएंगे। इसके अतिरिक्त 50 तमिल शिक्षक भी आएंगे जो शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में तमिल का ज्ञान देंगे। आईआ...