अयोध्या, दिसम्बर 3 -- अयोध्या, संवाददाता। केंद्र व प्रदेश सरकारों के संयुक्त प्रयास से काशी में आयोजित तमिल संगमम् में हिस्सा लेने वाले तमिलनाडु क्षेत्र के अतिथि इस साल भी सरकारी मेहमान बनेंगे। यहां उनके स्वागत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अगले दिन उन्हें रामलला, हनुमानगढ़ी व बृहस्पति कुंड का दर्शन कराया जाएगा। इस बार काशी-तमिल संगमम् 4 का आयोजन दो से 17 दिसम्बर तक काशी में किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत चार से 17 दिसम्बर तक विभिन्न तिथियों चार, छह, आठ, 10, 12, 14 और 16 दिसम्बर को विशिष्ट अतिथियों का आगमन एवं अयोध्या भ्रमण प्रस्तावित है। इन अतिथियों के आवासीय व्यवस्था एवं स्वागत कार्यक्रम श्रीराम ऑडिटोरियम (अंतरराष्ट्रीय बस स्टेशन के पीछे) में की गयी है। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि काशी तमिल संगमम का शुभारम्भ ...