प्रयागराज, नवम्बर 25 -- छिवकी रेलवे स्टेशन से चेन्नई जा रही काशी तमिल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (16368) में एक महिला यात्री की किसी ने चेन उड़ा दी। चेन्नई निवासी टी. कनगराज ने प्रयागराज जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि छिवकी स्टेशन से ट्रेन में सफर के दौरान शातिर ने उनकी पत्नी के गले से चेन छीन ली और चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। चेन्नई पहुंचने के बाद वहां शिकायत की। केस प्रयागराज जीआरपी थाने में ट्रांसफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...