मेरठ, जून 18 -- परतापुर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर अवैध रूप से लगाई जा रहीं फास्टैग कैनोपी को लेकर दंबगों द्वारा की गई फायरिंग के मामले में पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे आक्रोशित भाकियू इंडिया के पदाधिकारियों ने मंगलवार को थाने पर हंगामा किया। उधर, पुलिस ने टोल प्लाजा के पास लगी फास्टैग कैनोपी हटवा दी हैं। एक्सप्रेस वे पर फास्टैग की कैनोपी लगाने को लेकर इंद्रापुरम निवासी अवनीश, कपिल व राहुल सिरोही का भूड़बराल निवासी नितिन व जतिन से विवाद हो गया था। आरोप है कि कपिल ने पिस्टल निकालकर नितिन के पैर में गोली मार दी। बीच बचाव कर रहे जतिन उर्फ तुषार के कंधे में गोली लगी। कपिल के साथी अविनाश ने भी पिस्टल से नितिन के पैर में दो गोलियां मारीं। टोल प्लाजा पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़े तो सभी आरोपी अं...