मेरठ, जुलाई 6 -- मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोल प्लाजा पर फास्टैग की कैनोपी लगाने को लेकर 16 जून को हुए विवाद में भाकियू इंडिया मेरठ मंडल अध्यक्ष रितिन गुर्जर के दो भाइयों को गोली मारने के मुख्य आरोपी कपिल विकल को पुलिस ने परतापुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक तमंचा व कारतूस बरामद भी किया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भूड़बराल गांव निवासी नितिन और जतिन विकल काशी टोल प्लाजा पर फास्टटैग लगाने का काम करते हैं। आरोप है कि इंद्रापुरम कॉलोनी निवासी अवनीश, कपिल, राहुल सिरोही व अन्य दो अज्ञात युवकों ने काशी टोल प्लाजा पर कैनोपी लगाने और फास्टैग के बदले मोटी रकम न देने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि कपिल व उसके साथियों ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग...