मेरठ, दिसम्बर 5 -- मेरठ दिल्ली एक्सप्रेसवे स्थित कांशी टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह हंगामा हो गया। भाकियू टिकैत के जिला उपाध्यक्ष सनी सिसोला अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। उनकी गाड़ी टोल पर रुकी तो उन्होंने फास्टैग मैसेज के साथ अपना आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन कर्मचारियों ने कार्ड को फर्जी बताते हुए अभद्रता की। महिलाओं और बच्चों के साथ भी गलत व्यवहार किया। गुरुवार सुबह भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान टोल पर पहुंचे और विरोध शुरू कर दिया। किसानों ने लेन नंबर 8, 9 और 10 को पूरी तरह से फ्री करा दिया और धरने पर बैठ गए, जिससे लंबा जाम लग गया और किसान टोल प्लाजा पर बैठकर हुक्का गुड़गुड़ाने लगे। किसानों ने आरोप लगाया कि टोल पर तैनात एक कर्मचारी युवक सनमुन खान है, जो फर्जी नाम सुमित राणा के नाम से नौकरी कर रहा है। जब क...