गाज़ियाबाद, दिसम्बर 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। नेहरू नगर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार में रविवार को सलवान पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से वार्षिक समारोह का आयोजन किया। इसमें नाटकों के जरिए उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को समझाया गया। उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित कार्यक्रम में छात्रों ने काशी के घाटों से लेकर बृज की रासलीला और अवध की तहजीब से लेकर बुंदेलखंड के शौर्य तक प्रदेश की विविधता, रंग, ताल और भाव का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें छात्रों नेे प्रदर्शनी के जरिए प्राचीन भारत से लेकर आधुनिक भारत में महिला सशक्तिकरण की मिसाल धुरंधर महिलाओं की कहानियों को प्रदर्शित किया। साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट, विज्ञान मॉडल आदि से भी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का आकर्षण नाटक त्रिवेणी रहा, जिसमें कविता, नृत्य, संगीत, इतिहास और कथानक का अद...