वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी के शिवांग पांडेय ने सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित प्रतियोगी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में शानदार प्रदर्शन करते हुए साढ़े बारह लाख रुपये जीते। 25 लाख रुपये के सवाल पर थोड़ी दुविधा होने के कारण उन्होंने खेल से क्विट कर लिया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका उत्तर सही था। शिवांग सोमवार की रात हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। शो के दौरान उन्होंने सुपर संदूक राउंड में डेढ़ मिनट में सभी दस प्रश्नों के सही उत्तर देकर एक लाख रुपये का स्पेशल अवार्ड जीता। इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई स्थित अपने आवास पर सपरिवार भोजन के लिए आमंत्रित भी किया।इसके अलावा, प्रायोजकों की ओर से शिवांग को दो साल तक उपयोग के लिए गाय का शुद्ध घी और सोने से बने गेहूं के दाने भी भेंट किए गए। शो के दौ...