वाराणसी, अगस्त 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 51वें दौरे पर काशी आ रहे हैं। सेवापुरी विस क्षेत्र के बनौली से 2183 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंने के साथ ही किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे। वाराणसी को मेरी काशी कहने वाले पीएम मोदी ने दौरे से पहले एक्स पर लिखा कि काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा। सुबह 10.30 से अगले तीन घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मंच से काशी संसद प्रतियोगिता के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण पोर्टल का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें स्केचिंग, पेंटिं...