वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी सांसद टूरिस्ट गाइड प्रतियोगिता की जनपदस्तरीय स्पर्धा में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अच्छा भाषण देने (डिक्लेमशन) एवं प्रस्तुतिकरण में सेवापुरी के मानव दुबे अव्वल आए हैं। वहीं काशी विद्यापीठ की आंचल विश्वकर्मा द्वितीय तथा कोतवाली जोन की अनुष्का अग्रवाल ने तीसरा स्थान लाकर बता दिया कि वे बनारस को कितने बेहतर तरीके से जानते हैं। इसी तरह निबंध में सेवापुरी की नैंसी सिंह पटेल प्रथम, कोतवाली जोन के कौस्तुभ दीक्षित द्वितीय औऱ आराजीलाइंस की आयुषी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के संस्कार मंडप में रविवार को अव्वल प्रतिभागियों को मेयर डॉ. अशोक कुमार तिवारी एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत...