वरिष्ठ संवाददाता, जून 4 -- यूपी में एक के बाद एक दो ट्रेनों में बम की सूचना से मंगलवार को हड़कंप मच गया। गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली काशी एक्सप्रेस (15018) में बम की फर्जी सूचना देने के बाद शातिर ने कामायनी एक्सप्रेस में भी बम होने की सूचना दी। इससे खलबली मच गई। जंघई के पास ट्रेन रोकी गई। गहन जांच के बाद ट्रेन रवाना हुई। एक ही कॉलर ने दोनों ट्रेनों में बम होने की झूठी सूचना दी थी। सर्विलांस की मदद से जीआरपी की एक टीम उसकी तलाश में यूपी से बाहर भेजी गई है। सोमवार को किसी ने कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा कि गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली ट्रेन नंबर 15018 काशी एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी के एस-एक से एस-चार में, किसी बोगी में बम रखा गया है। दोपहर में तीन बजकर तीन मिनट पर जैसे ही ट्रेन जंघई रेलवे स्टेशन पहुंची, बम निरोधक दस्ते के साथ जीआरपी और आरपीएफ न...