गोपालगंज, सितम्बर 7 -- -पितृपक्ष आज से शुरू, काशी में त्रिपिंडी श्राद्ध के लिए जुटती है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ -विशेषकर अकाल मृत्यु वाले पूर्वजों को प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए होता है आयोजन गोपालगंज। नगर संवाददाता 8 सितंबर सोमवार से पितृपक्ष शुरू हो रहा है। इस अवसर पर काशी के अति प्राचीन पिशाचमोचन कुण्ड पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। केवल काशी में ही होने वाला यह त्रिपिंडी श्राद्ध पिछले तीन पीढ़ियों के पितरों, विशेषकर अकाल मृत्यु वाले पूर्वजों को प्रेत बाधा और व्याधियों से मुक्ति दिलाने के लिए किया जाता है। मां गायत्री ज्योतिष केंद्र के संदीप तिवारी ने बताया कि त्रिपिंडी श्राद्ध का महत्व अत्यंत विशेष है। उन्होंने कहा कि यह अनुष्ठान भगवान ब्रह्मा, विष्णु और रुद्र (शिव) की पूजा के साथ किया जाता है। इस विधि में तीन पिंड जौ या चावल से ब...