वाराणसी, जनवरी 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से आई भारी गिरावट के चलते काशी के निवेशकों के करीब 300 करोड़ रुपये फंस गए हैं। मंगलवार को शेयर बाजार एक हजार से अधिक अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था, वहीं बुधवार को भी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दोपहर के समय कुछ देर के लिए बाजार संभलने से निवेशकों को राहत जरूर मिली, लेकिन अंततः 1300 अंकों की गिरावट ने निवेशकों पर गहरा असर डाला। इस दौरान सबसे अधिक बिकवाली मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दर्ज की गई। शेयर बाजार विशेषज्ञ शिवेंद्र सिंह बिशेन ने बताया कि बाजार में निश्चित रूप से बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रभावित हुआ है। हालांकि इसे निवेश का डूबना नहीं कहा जा सकता, क्योंकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य प्रक्रिया ह...