वाराणसी, जनवरी 25 -- वाराणसी। भारतेंदु नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश की तरफ से वर्ष-2026 में दिए जाने वाले सम्मानों के अंतर्गत नाट्य विधा के लेखन क्षेत्र में काशी के डॉ. आनंद वर्धन शर्मा को भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान-2026 प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान 26 जनवरी को लखनऊ स्थित राजभवन में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा। डॉ. आनंद वर्धन बीएचयू के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में निदेशक हैं। इससे पूर्व वह महात्मा गांधी अतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा में प्रति-कुलपति रह चुके हैं और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद नई दिल्ली द्वारा संचालित हिन्दी चेयर पर यूरोप के देश बुल्गारिया में दो बार सेवाएं दे चुके हैं। डॉ आनंद वर्धन को पूर्व में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान ने काव्य लेखन के लिए नरेश मेहता सर्जना पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया है। व...