वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम् में भाग लेने आए चेन्नई के शिक्षक केएल. विकास ने काशी में अनूठा संकल्प किया है। वह काशी के गंगाजल से उत्तर और दक्षिण भारत के प्रख्यात शिव मंदिरों की चित्र शृंखला तैयार करेंगे। इसकी शुरुआत वह दक्षिण भारत स्थित तेनकाशी के विश्वनाथ मंदिर के चित्र से करेंगे। आप के अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से विशेष बातचीत में केएल विकास ने कहा कि काशी आना उनका बचपन से सपना रहा है। पढ़ाई लिखाई के दौरान और उसके बाद बतौर शिक्षक कॅरियर शुरू करने के बाद भी कई ऐसे अवसर आए जब उन्हें लगा कि वह काशी पहुंच जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसी वर्ष फरवरी में हुए काशी तमिल संगमम् के तीसरे संस्करण में भी उन्हें आने का अवसर मिला था लेकिन अचानक अस्वस्थ हो जाने से संभव नहीं हो सका। इस बात का उन्हें मलाल तो था ही लेक...