वाराणसी, नवम्बर 15 -- वाराणसी। बीएचयू के संस्कृत विभाग और विश्व संवाद केंद्र की तरफ से 16 नवंबर से तीन दिवसीय काशी शब्दोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय में शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ हरेंद्र राय, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो सदाशिव द्विवेदी और प्रो शैलेश मिश्रा ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। बताया कि भारतीय कला, संस्कृति और साहित्य की थाती को संजोने व जन-जन तक पहुंचाने के उ‌द्देश्य से वर्ष 2023 में काशी शब्दोत्सव की शुरुआत हुई। काशी शब्दोत्सव न सिर्फ कुछ दिनों तक चलने वाला अकादमिक या सांस्कृतिक समारोह है, बल्कि यह भारतीय मनीषा की देदीप्यमान आभा का ज्योति पुंज है। भारतीयता की भावना को समर्पित यह प्रकल्प भारतीय मन की सृजनात्मक धारा का भावबोध है। काशी हिंदू विश्ववि‌द्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष प्...