वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी। काशी की योग प्रशिक्षक डॉ. अंजना त्रिपाठी का राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वह 15 जून को दिल्ली में होने वाली मिस्टर योगी एंड मिस योगिनी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगता के लिए चुनी जाने वाली वह वाराणसी की एकमात्र खिलाड़ी हैं। अखिल भारतीय योग महासंघ की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया जाएगा। डॉ. अंजना त्रिपाठी को गत वर्ष योग में विशिष्ट योगदान के लिए दिल्ली की संस्था द्वारा पतंजलि योग रत्न अवार्ड भी दिया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...