मेरठ, जनवरी 14 -- सरधना। नोएडा में आयोजित उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (यूपीकेएल) के दूसरे सीजन की विजेता टीम काशी किंग्स के हेड कोच सनोज चौधरी और खिलाड़ी गौरव कुमार का मंगलवार शाम उनके पैतृक गांव भलसोना में भव्य स्वागत किया गया। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर उनका अभिनंदन किया। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और मिठाइयां बांटी। बता दें, कि उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग के फाइनल मुकाबले में काशी किंग्स ने सोमवार को लखनऊ लायंस को कड़े मुकाबले में 38-32 से हराकर खिताब अपने नाम किया था। पूरे टूर्नामेंट में काशी किंग्स का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम ने अपनी रणनीति व दमदार खेल से सभी का दिल जीता। इस जीत में हेड कोच सनोज चौधरी की रणनीति और नेतृत्व की अहम भूमिका रही। सनोज चौधरी ने युवाओं से खेल को करियर के...