वाराणसी, जून 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही काशी-दादर एक्सप्रेस का पेंटो शनिवार दोपहर टेढ़ा हो गया। इससे इंजन में ओएचई वायर (ओवरहेड इक्विपमेंट) से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे ट्रेन कैंट स्टेशन के काशी छोर स्थित यार्ड में डेढ़ घंटे खड़ी रही। रेलकर्मियों ने पेंटो को तार और रस्सी से बांधा। इसके बाद पायलट ने दूसरे पेंटो के सहारे ट्रेन बढ़ाई। इसका असर प्लेटफार्म नम्बर एक से पांच तक से आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी पड़ा। नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत बनारस स्टेशन पर 40 मिनट खड़ी रही। वहीं, यह ट्रेन आधे घंटे देर से 3.30 बजे नई दिल्ली रवाना हुई। लखनऊ से आई इंटरसिटी की शंटिंग नहीं हो पाई। इससे यह बहराइच 1.45 लेट गई। ज्ञात है कि लखनऊ इंटरसिटी ही बहराइच इंटरसिटी बनकर जाती है। उधर, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को काशी ...